पुलिस थाना कुनिहार में किया नशा निवारण शिविर का आयोजन
( words)
पुलिस थाना कुनिहार में नशा निवारण शिविर का आयोजन एसएचओ कुनिहार जीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर मे युवाओं व लोगो को मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले खतरनाक प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान सभी को ड्रग फ्री एप्प की जानकारी भी दी गई। जीत सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे पुलिस को समाज मे या अपने आस पास हो रहे किसी भी तरह के नशे के व्यापार करने वालो की सूचना दे, ताकि आज की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से रोका जा सके। उन्होंने ड्रग फ्री एप्प के लाभ के बारे में अपने आसपास के लोगो को भी बता कर जागरूक करने का आह्वाहन किया। इस दौरान शिविर में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
