ग्राम पंचायत चेवा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
उपमंडल स्तरीय विधिक सेवाएं समिति सोलन द्वारा गत दिवस सोलन विकासखंड की ग्राम पंचायत चेवा में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश चौहान ने की। राजेश चौहान ने कहा कि न्याय प्राप्त करना हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार हैं। आर्थिक परिस्थितियों केे कारण नागरिक को न्याय से वंचित नहीं रखा जा सकता। गरीब लोगों को सुलभ न्याय प्रदान करने के उद्देश्य से देश एवं प्रदेश में विधिक सेवाएं प्राधिकरण स्थापित किए गए हैं। प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, बच्चों, औद्योगिक कर्मकारों, दिव्यांगजनों तथा आपदा पीडि़त लोगों के लिए निशुल्क न्याय की व्यवस्था करता है। न्याय प्राप्त करने के लिए सादे कागज पर प्राधिकरण अथवा उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति को आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में मोबाइल की बढ़ती उपयोगिता के कारण साइबर अपराध के खतरों में वृद्धि हुई है। उन्होंने मोबाइल इंटरनेट का प्रयोग अभिभावकों के संरक्षण में सावधानीपूर्वक करने के लिए सभी को जागरूक किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मामलों को न्यायालय से बाहर निपटाने के लिए लोक अदालतों एवं न्यायालय द्वारा नियुक्त मध्यस्थों की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपस में निपटने वाले मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बनाए गए मध्यस्थता केन्द्रों में विभिन्न मामले दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही सुलझाए जाते हैं। राजेश चौहान ने लोगों से आग्रह किया कि मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की अनुपालना का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मौलिक कर्तव्यों की अनुपालना देश तथा प्रदेश के विकास एवं आमजन के कल्याण के लिए आवश्यक है। शिविर में अधिवक्ता मृदुल ने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम तथा पत्नी, बच्चों व माता-पिता के खर्चें व भरण-पोषण के अधिकार बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता रोहित शर्मा ने स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) सहित मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चेवा की प्रधान चित्रलेखा, उप प्रधान मुकेश ठाकुर, पूर्व प्रधान रमेश चौहान, विनोद शर्मा, सुमन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
