राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में मनाया मातृभाषा दिवस
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ना, समूहगान, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन तथा पोस्टर निर्माण जैसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन प्रमुख रहा। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने छात्रों को उद्घोधित करते हुए कहा कि किसी भी भाषा का अपने आप में बहुत महत्त्व है। जब बात मातृभाषा की हो तो महत्त्व दोगुना हो जाता है। मातृभाषा से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास निहित होता है। हिन्दी भाषा गंगा की तरह ही प्रायः सम्पूर्ण भारत के जनमानस में नवचेतना जगाती हुई एकसुत्र में बांधे हुए है। सभी को स्व मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए साथ ही कहा है "निज भाषा की उन्नति अहे सब को मूल"। प्रधानाचार्य भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि विद्यालय की छात्रा मीनाक्षी शर्मा ने एनएमएमएस (NMMS) इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सोलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह गौरव के क्षण हैं एवं चंडी विद्यालय के छात्र भविष्य में और ऊँचाइयों को प्राप्त करेंगे यह हमारा संकल्प है। उन्होने इस छात्रा को धनराशि से पुरस्कृत भी किया।
