जे पी नडडा के दौरे को लेकर भाजपा अर्की मण्डल में चल रहा बैठकों का दौर
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पहली बार सोलन आ रहे जे पी नडडा के दौरे को लेकर भाजपा अर्की मण्डल में अलग अलग जोनों में चल रहा बैठकों का दौर। भाजपा अर्की मण्डल द्वारा संगठन को 9 जोनों में बांटा गया है। इसके अंतर्गत कुनिहार जोन की बैठक सोमवार को लोक निर्माण विश्राम गृह कुनिहार में आयोजित की गई।खण्ड प्रमुख अमर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पांच पंचायतों कुनिहार, हाटकोट, कोठी, मान व खरड़हट्टी के सभी बूथों के बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष, बी एल ए,ग्राम केंद्र प्रभारी और पार्टी के सभी जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए जिला मीडिया सह प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल, जिला महामंत्री अमर सिंह परिहार, मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, जिला सचिव सुरेश जोशी, मीडिया सह प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य कंचन माला, बीडीसी सीमा महन्त, राम चन्द पाल, राजीव शर्मा, ओमप्रकाश, चैतराम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इन्द्रपाल शर्मा ने बताया कि इससे पहले कल दिगल, जयनगर व डुमेहर जोन की बैठके आयोजित की गई जिन्हें प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल, जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ,मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार व जिला महामन्त्री अमरसिंह परिहार ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए संग़ठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने व केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगो को अवगत कराने का आवाहन किया। इन बैठकों में भगत सिंह बहलवाल, दलीप पाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश महाजन, रमेश ठाकुर, बाबूराम पंवर, गीता महाजन, मस्तराम महाजन, जयनन्द शर्मा, योगेश गौतम, रूपराम, शर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक में 27 फ़रवरी को सोलन में पहली बार आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा की स्वागत रैली में जोनों से निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने का भी आवाहन गया।
