कुनिहार में बढ़ी भिखारियों की तादात, लोग परेशान
पिछले कुछ दिनों से कुनिहार में भिखारियों की तादात दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिससे कुनिहार के व्यापारी वर्ग सहित आम लोग बहुत ज्यादा परेशान है। इन भिखारियों में महिला, पुरुषों सहित छोटे छोटे बच्चे अधिक सँख्या में हैं। यह सभी भिखारी बाहरी राज्यों से है और कोई गले मे सांप कोई हाथों में भगवान की तस्वीरें लेकर भीख मांग रहे हैं तो किसी ने पम्पलेट छपवा रखे है जिसमे लिखा है कि गरीबो की मदद करो, कन्या की शादी है 5,10, 20 रुपये दान करे। पुराना बस अड्डा व नये बस अड्डे पर बसों में घुस कर जँहा सवारियों को भीख देने पर मजबूर कर रहे है तो ग्राहकों की गाड़ियां रुकते ही गाड़ी के पास पहुंचकर जब तक इन्हें भीख नही मिल जाती लोगों का पीछा नही छोड़ते। व्यापारियों का कहना है कि हमारी बोहनी भी नही हुई रहती यह भिखारी सुबह ही दुकानों में भीख मांगने पहुंच जाते है। कृष्ण लाल, पंकज वैस, हरजिंदर ठाकुर, राजकुमार, पीयूष, पूर्ण चन्द, राजेश, महेंद्र, विजय आदि का कहना है कि कुछ दिनों से इन भिखारियों की सँख्या बहुत अधिक बढ़ी है और यह कंहा से आए है कोई पता नही है इनमे ज्यादातर छोटे छोटे बच्चे है जिनकी उम्र 10-12 साल से ऊपर नही है। लोगों ने पुलिस प्रसाशन से इन भिखारियों के प्रति कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा है कि इनकी पूरी जांच पड़ताल की जाए कि यह कंहा से आए है और भीख मांगने के अलावा इनका कोई और मकसद तो नही है। इस बारे एसएचओ कुनिहार जीत सिंह ने बताया कि जल्द ही बाहरी राज्यो से आए भीख मांगने वालों पर उचित कार्यवाही कर लोगो को इस समस्या से राहत दिलाई जाएगी।
