अफवाहों पर ध्यान न दें ट्रांसपोर्टर : विकास शुक्ला
बागा में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी और ऑपरेटरों के मध्य चल रहा गतिरोध थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को फिर ट्रक ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक रैली निकाली। वहीं मुख्य गेट के सामने ऑपरेटरों ने जमकर नारेबाजी की।ऑपरेटर ठाकुर दास भारद्वाज, भगत राम, हीरा लाल, महेंद्र लाल, अजीत सिंह सेन, चुनी लाल, सीताराम ठाकुर, प्रताप कौंडल, प्रेम लाल चौहान ने बताया कि हमने 26 दिनों से शांतिपूर्वक अपनी मांगों को मनाने के लिए संघर्ष किया जिस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिले थे जिन्होंने जिलाधीश सोलन को इस बारे कार्यवाही करने के आदेश दिए थे जिसके तहत जिलाधीश सोलन द्वारा कंपनी को एक जून 2018 के लिखित समझौते को लागू करने के आदेश दिए थे लेकिन कंपनी है जो न सरकार की मानती है न ही प्रशासन की। उन्होंने बताया कि कंपनी अपने पूरे अड़ियल रवैये से काम कर रही है। इसको लेकर ट्रांसपोर्टरों में भारी रोष है, कंपनी प्रबन्धन के लोग न सरकार की सुन रहे है न ही प्रशासन की। उन्होंने बताया कि कम्पनी का अड़ियल रवैया अभी भी जारी है। उन्हें समझौते के हिसाब से डिमांड नही मिल रही। जब तक कम्पनी उनके साथ हुए लिखित समझौते को लागू नही करती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जब इस बारे उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रांसपोर्टरों की समस्या का हल किया जाएगा। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों को चेताया कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें क्योंकि कुछ गलत अफवाहें फैलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भटिंडा, रुड़की व देहनी के साथ साथ नए रूटों जम्मू, पावँटा व भरतगढ़ के लिए भी कम्पनी द्वारा काम देने की बात चल रही है ताकि ट्रांसपोर्टरों को मांग के मुताबिक सम्मानजनक कार्य मिल सके।
