कुनिहार पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, अवैध देसी शराब सहित एक गिरफ्तार
पुलिस थाना कुनिहार ने एक व्यक्ति को अवैध 7 बोतलें देसी शराब संतरा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बंसीलाल सुपुत्र महावीर सिंह निवासी कोठी को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी अपनी दुकान में अवैध शराब तस्करी करता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ जीत सिंह ,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल जयदेव ने आरोपी की दुकान जिसमे बह होटल का काम करता है।दुकान की तलाशी ली तो वहां पर उसकी दुकान के काउंटर से देसी शराब कांच की बोतल वाली जिसका मार्का देसी संतरा बरामद की। आरोपी शराब का कोई भी परमिट पेश नहीं कर पाया। जिस पर आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन रमेश चन्द ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा अन्य नशा तस्करों के खिलाफ कुनिहार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेग।
