शेडस कॉलेज में किया खंड स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन
मंगलवार को शेडस कॉलेज लॉ में नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा खंड स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ राजेश कश्यप, डिस्ट्रिक्ट युथ ऑफिसर इरा प्रभात, अधिवक्ता प्रदीप कंवर और अभिषेक ठाकुर, प्रोग्राम अस्सिस्टेंट लेखराज कौशिक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। शेडस के निर्देशक नारायण सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। तत्पश्चात ईरा प्रभात ने नेहरू युवा केंद्र और उसके विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में शेड्स के विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने युवा विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया। तत्पश्चात विद्यार्थियों को पक्ष और विपक्ष में विभाजित किया गया जिसमे विद्यार्थियों को विभिन्न मुद्दों जैसे सी ए ए, एन आर सी, एन पी आर, नाबालिग बलात्कारी को मौत की सज़ा, और डॉनल्ड ट्रम्प की यात्रा पर खर्चा पर अपने विचार रखने का मौका मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संसद की कार्यप्रणाली और विभिन्न वर्तमान मुद्दों के बारे में जागरूक करना था। तत्पश्चात डॉ राकेश कश्यप ने अपने संबोधन में, गौतम बुद्ध और स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातो पर प्रकाश डाला तथा साथ ही मादक पदार्थों के सेवन के नुकसान और इसकी रोकथाम के लिए युवाओं को अवगत करवाया। उन्होंने सरकार द्वारा युवाओ के लिए चलाई जा रही नीतियों और योजनाओं की भी जानकारी दी। अंत में शेड्स की अध्यक्षा सुनीता ठाकुर ने मुख्यातिथि का धन्यवाद किया और खंड स्तरीय युवा संसद के आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र का आभार जताया।
