दाड़लाघाट में चलाया सफाई अभियान
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रूप से प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत सहित अन्य लोगों ने भी भाग लिया। यह अभियान बस स्टैंड दाड़ला तथा स्यार में चलाया गया। पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला तथा उपप्रधान लेखराज चंदेल ने लोगों से अपील की कि वह प्लास्टिक का कचरा सार्वजनिक स्थान पर न फेंकें। उन्होंने कहा कि लोग दाड़ला को स्वच्छ रखने में पंचायत की सहायता करें। इस अभियान में प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराज चंदेल, सदस्य नरेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण गौतम, मदनलाल, रमेश, इंदिरा देवी, विमला देवी, कुंता देवी, मीना, मीरा, चंपा, अदिति, कृष्णा इत्यादि ने भाग लिया। इस अभियान में विकास खंड कुनिहार से राकेश चौहान समन्वयक के रूप में विशेष रूप से मौजूद रहे।
