छिब्बर गांव में चल रहे पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान शिविर का हुआ समापन
ग्राम पंचायत घणागुघाट के गांव छिब्बर में युवा सेवा एवं खेल कार्यालय सोलन की ओर से 22 फरवरी से चल रहे पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने की। इस आयोजन की प्रभारी रक्षा वर्मा एवं युवा स्वयंसेविका प्रियंका ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत छिब्बर गांव की महिलाओं तथा युवाओं ने मिलकर 5 दिनों तक गांव के मार्ग, नालियां, बावड़ियां तथा झाड़ियां साफ की। उन्होंने गांव तथा आसपास बिखरे पॉलिथीन के कचरे को भी एकत्रित किया। रक्षा वर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रतिदिन लोगों को स्वच्छता के प्रति विभिन्न जानकारियां दी गई। उन्होंने समापन समारोह पर युवाओं और महिलाओं को युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे अवगत करवाया। महिला मंडल प्रधान सरला ने आंतरिक तथा बाह्य स्वच्छता के बारे में जागरूक करने हेतु अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने कहा कि छिब्बर गांव उनकी पंचायत का सर्वाधिक जागरूक गांव है जहां स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम निरंतर चलते रहते हैं। तथा समय-समय पर गांव को साफ सूथरा करने के लिए विभिन्न तरीके अपनाये जाते हैं।इस शिविर में युवा मंडल प्रधान छिब्बर अंकुल,कोषाध्यक्ष निर्मल सचिव हिना ठाकुर, महिला मंडल प्रधान सरलादेवी, सचिव कुसुमलता, उपप्रधान कृष्ण देवी, सदस्य अनीता, कौशल्या, कांता देवी, दयावंती, पदम चंद, रोहित, धनीराम, श्यामलाल इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
