बस चालक की जल्दबाजी में महिला को आई गम्भीर चोंटें
पुलिस थाना दाड़लाघाट में हिमाचल पथ परिवहन मण्डी रीजन के बस चालक व परिचालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही के साथ बस चलाने का मामला सामने आया है। जिसके कारण महिला को गम्भीर चोंटें आई है। कान्ता देवी पुत्री स्व मनसाराम ठाकुर निवासी गांव-बाग फुगलाटा डा सोलधा जिला बिलासपुर ने अपने बयान में बताया की वह अपने भाई कृष्ण लाल के साथ दाड़ला आई थी तथा घर को वापिस जाते समय हिमाचल पथ परिवहन की मण्डी डिप्पु की “शिमला से मण्डी” रुट वाली बस में ‘दाडलाघाट से दाड़लामोड़” तक उक्त बस में बैठे, और बस चालक तेज-रफ्तार से बस चला रहा था। जब बस दाड़लामोड़ पहुंची तो परिचालक ने बस रोकने हेतु सिटी बजाई तथा कहा कि जल्दी जल्दी से उतरो। इसका भाई बस के अगले दरवाजे से उतरा तथा जैसे ही वह अन्य बस यात्रियों के साथ बस के पिछले दरवाजे से उतरने लगी तो इस बीच परिचालक ने बस चालक को बस चलाने को कहा, तथा चालक ने बस चल दी। उसका दायां हाथ-पँजा बस के दरवाजे में फंस गया जिसके चलते जोर-2 चिल्लाने लगी लेकिन बस चालक ने लगभग 200 मीटर दूरी तक बस नही रोकी। बस मे बैठी अन्य सवारीयों द्वारा सोर मचाने पर चालक ने बस को रोका जिससे कि महिला घायल अवस्था में बाहर उतरी। इसके हाथ की पांचो ऊगलियों से खून बह रहा था और चालक ने मौका देखकर बस घटना-स्थल से भगा दी। जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज किया तथा मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने की है।
