डगशाई पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय फुटबॉल शिविर का सफल आयोजन
आतम सायंस ट्रस्ट द्वारा संचालित डगशाई पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय फुटबॉल शिविर का आयोजन विद्यार्थियों में खेल के प्रति रूचि को बढ़ावा देने के लिए किया गया। जोश- फुटबॉल अकादमी, आई वाई एस ए, नई दिल्ली की संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर अरूप दास इस कैंप के मुख्या अतिथि रहे। आई वाई एस ए के मोहित आर्या व साहिल सिंह के अलावा अंतर्राष्ट्रीय कोच एरिक ग्यानरोली(जर्मनी), हैरी लांस (इंग्लैंड) आर्सनल कम्युनिटी, इंग्लैंड ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। शिविर के आयोजन के लिए संस्था के उपाध्यक्ष स प्रीतरंजन सिंह बाबा व सदस्य स साहिब जीत सिंह बाबा ने अथक प्रयास किए। शिविर के प्रारम्भ में सभी अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार पुष्पवर्षा और तिलक लगाकर किया गया। संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स अमरजीत सिंह ने पुष्प, समृति चिन्ह व उपहार भेंट कर किया गया। प्राचार्य डॉ जसपाल सिंह ने इस तरह के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रूचि को बढ़ावा देने के लिए बताया। अमरजीत सिंह ने प्रस्ताव सन्देश से अतिथियों का परिचय करवाया। चार दिवसीय इस शिविर में न सिर्फ लड़को बल्कि लड़कियों की भी टीम बनाकर प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक दिन सुबह व शाम दो सत्रों में जूनियर, सीनियर, लड़को व लड़कियों की टीमें बनाकर उत्कृष्ट तरीके से फुटबॉल प्रशिक्षण दिया गया। आखिरी दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओ का अभिनन्दन किया गया। संस्था की अध्यक्षा सुरजीत कौर बीर ने प्राचार्य डॉ जसपाल सिंह, उपप्राचार्य सिमरन, प्रशासनिक अधिकारी जसपाल कौर, शिक्षक, शिक्षुओ तथा विद्यार्थियों को इस शिविर के सफल आयोजन का बधाई सन्देश भेजा। डॉ सूजल ने बताया की भविष्य में अन्य खेलो के लिए भी इस तरह के शिविरों के आयोजन के लिए स्कूल प्रयासत रहेगा। शिविर के सफलार्थ जीतेन्दर, राकेश, अमित, अर्चना, भारती व रीना ने किया।
