ट्रक ऑपरेटरों ने शालुघाट से कंपनी गेट तक निकाली विरोध रैली

बागा में ट्रक ऑपरेटरों और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बीच पिछले एक महीने से जारी गतिरोध सुलझता नहीं दिख रहा है। वीरवार को भी ऑपरेटरों ने शालुघाट से कंपनी गेट तक विरोध रैली निकाली। ऑपरेटरों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर लगभग एक घण्टे तक धरना प्रदर्शन किया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वीरवार को अर्की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ट्रांसपोर्टर संजय अवस्थी ने भी अपनी हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि में यहां राजनीति करने नही आया हूँ, में भी एक ट्रांसपोर्टर हूँ और यहाँ पर ट्रक ऑपरेटरों की समस्याओं के साथ खड़े होने आया हूँ। उन्होंने कहा कि शर्म की बात है कि पिछले एक महीने से ट्रक ओपरेटर यहां पर संघर्ष कर रहे है और डीसी के आदेशों के बावजूद भी कंपनी प्रबंधन ट्रक ऑपरेटरों की माल ढुलाई की 1500 मीट्रिक टन की मांग नही मान रही है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को चेताया कि वह एक-दो दिन में डीसी सोलन के आदेश को मान ले, नही तो यहां के सारे ट्रक ओपरेटर विधानसभा शिमला में जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को मनवाने के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डीसी सोलन के आदेश को ना मनाने प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन ट्रक ऑपरेटरों के साथ बैठकर बातचीत का हल जल्द निकाले, ताकि कंपनी का कार्य भी सुचारू रूप से चल सके ओर ट्रांसपोर्टर का कार्य भी चले। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, स्थानीय नेता बाबु राम, हीरा लाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मांगल के सभी ट्रक ओपरेटर उपस्थित रहे।ट्रांसपोर्टर द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से शालुघाट से लेकर कंपनी गेट तक जमकर नारेबाजी की।