सोलन नगर निगम संघर्ष समिति ने उठाई सोलन को नगर निगम बनाने की मांग
शुक्रवार 28 फरवरी, सोलन नगर निगम संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल समिति के संजोयक कुल राकेश पंत की अध्यक्षता में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से स्थानीए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मे मिला और उन्हे सोलन को नगर निगम बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से संघर्ष समिति ने शांता कुमार को यह भी बताया की इस संबंध मे हम लोग पाँच बार वर्तमान मुखमंत्री जय राम ठाकुर को भी मिल चुके है और मुख्यमंत्री हमेशा ही इस विषय में सकारात्मक रहे है तथा पिछले विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था की चुनाव के तुरंत बाद सोलन को नगर निगम बना दिया जाएगा। शांता कुमार ने संघर्ष समिति की इस मांग को बड़े ही ध्यान पूर्वक सुना तथा इस मांग का पूर्ण समर्थन किया और समिति को आश्वासन दिया की सोलन की जनता की इस मांग को जल्द ही हिमाचल के मुखमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष रखेगे तथा इस संबंध में एक पत्र भी लिखेगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महिंदर नाथ सोफ़त, समिति के महासचिव मनोज गुप्ता, डॉ धरम चंद गुलेरिया, सुंदर सिंह ठाकुर, आशीष नेगी व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
