कोलका में लगाया घरेलू उपकरणों की मुरम्मत का शिविर
गांव कोलका में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सौजन्य से तथा सिंगर कंपनी के सहयोग से सिलाई मशीन व इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक घरेलू उपकरणों की मुरम्मत का शिविर लगाया गया। इस दौरान सभी घरेलू उपकरणों को तसल्लीबक्श निशुल्क ठीक किया गया। इस शिविर में सिलाई मशीन, टेबल फैन, इंडक्शन, प्रेस, मिक्सी ग्राइंडर इत्यादि को रिपेयर किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की प्रधान सरिता रानी, पंचायत सदस्य ग्राम हिरी देवी ने अंबुजा द्वारा वित्त पोषित आईटीआई दाड़लाघाट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर समय-समय पर गांव में लगते रहने चाहिए ताकि छोटी-छोटी मरम्मत के कारण जिन परेशानियों को ग्रामीण गृहणियों को झेलना पड़ता है, उनसे उन्हें घर बैठे निजात मिल सके। इस मौके पर सिंगर कंपनी से गौरव व नरेश, अंबुजा सीमेंट से दिलीप शर्मा, मुनीष कुमार व नंदलाल वर्मा सहित आईटीआई इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
