राजकीय माध्यमिक पाठशाला सायरी घाट में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
( words)
राजकीय माध्यमिक पाठशाला सायरी घाट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर बच्चों ने विज्ञान के महत्व पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में रजनी ने प्रथम स्थान, भाग्यश्री ने दूसरा स्थान, आर्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया। प्रभारी हुताशन शर्मा ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व विज्ञान में रुचि जागृत करने के लिए इस तरह की गतिविधियां अति आवश्यक है। इस अवसर पर श्यामलाल, पुष्पा शर्मा, उमेश कुमार, नीलम भाटिया, विक्रम राठौर, महेंद्र, प्रभा, गीता व रामप्यारी उपस्थित रहे।
