एक्सपोजर विजिटर्स टीम ने किया कुल्लू- मनाली का दौरा
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत जिन राज्यों की ग्राम पंचायतों द्वारा जीपीडीपी, पर्यावरण, स्वच्छता एवं अन्य विकास कार्यो में सराहनीय कार्य किया जाता है उन पंचायतो में भारत सरकार द्वारा एक्सपोजर विजिट का कार्य करवाया जाता है। इसी कड़ी में पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा में कार्यरत जिला ऑडिट ऑफिसर एवं प्रशिक्षक पीताम्बर लाल शर्मा के नेतृत्व में पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत आने वाले दो जिलों सोलन एवं शिमला के पंचायत पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 25 फरवरी से 28 फरवरी तक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। इस दौरान शिमला मण्डल के अंतर्गत विभिन्न विकासखंडों से आए प्रतिनिधियों की टीम ने कुल्लू जिला के दो विकासखंडों नग्गर एवं कुल्लू का दौरा किया। इस दौरान सभी ने ग्राम पंचायत मनाली, कसोल, जरी एवं मणिकर्ण पँचायत में जाकर वहां के प्रतिनिधियों द्वारा करवाई गई विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का जायजा लिया और विस्तारपूर्वक चर्चा की। कुल्लू जिला पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध है। यहां की पंचायतों के आय के स्रोत इन पंचायतो में पर्यटन से होने वाली आय भी है। एक्सपोजर टीम ने इस दौरान बागवानी अनुसंधान केंद्र सेउबाग में वानिकी विश्विद्यालय द्वारा किए जा रहे क्रियाकलापों के बारे में जानकारी हासिल की। वहां पर कार्यरत वैज्ञानिकों ने बागवानी बारे में विस्तार से बताया। कुनिहार विकासखंड से पलोग पंचायत प्रधान योगेश चौहान एवं डुमैहर पंचायत सचिव हेमलता शर्मा भी इस इस अध्ययन दल के सदय रहे। कुल्लू में इस विजिटर दल में केशव शर्मा (कनिष्ठ लेखापाल जिलापरिषद कुल्लू) भी इस टीम के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिमला मण्डल के इस अध्ययन दल के इंचार्ज पीताम्बर लाल शर्मा ने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों द्वारा करवाये जा रहे कार्यो को सराहा और कहा कि कुल्लू जिला के पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी विषम भूगौलिक परिस्थितियों के बावजूद भी पंचायतो में बेहतर कार्य किये गए है और अपनी निधि को बेहतर तरीके से बढ़ाया है। उन्होंने सभी पँचायत प्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण सहयोग देने के लिये सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान इस अध्ययन दल में पंचायत निरीक्षक पन्नालाल चौहान, वीरेंद्र कुमार शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत सचिवों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी।
