सीटू बागा ने किया आम सभा का आयोजन
लाल झंडा सीमेंट प्लांट वर्कर यूनियन संबंधित सीटू बागा ने आम सभा का आयोजन किया। इस आमसभा में सीटू जिला महासचिव सोलन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बलबीर चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस आम सभा को सबसे पहले यूनियन अध्यक्ष बलबीर चौहान ने संबोधित किया और कहा कि कंपनी जो अपनी तानाशाही तरीके से काम कर रही है और चंडीगढ़ सीएलसी में चल रही मांग पत्र चर्चा विफल रही। कंपनी मांग पत्र पर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहती और जो सुविधा मजदूरों को मिल भी रही थी उन्हें भी अपने हिसाब से कम करके मजदूरों को दे रही है। यहां पर कार्ड होल्डर मजदूर जिनको 8% पैसा हर बार उनकी बेसिक में पढ़ता था वह इस बार एक अलग अलाउंस लगाकर उसमें डाल रही है। बलबीर चौहान ने कंपनी को इन सभी बातों का जिक्र करते हुए चेताया कि अगर कंपनी मांग पत्र व 8% पर समझौता नहीं करती है तो हम आगे लंबे संघर्ष में जाने के लिए बाध्य होंगे। उसके पश्चात मजदूरों को संबोधित करते हुए एन डी रनोट ने भी कंपनी की नीतियों का पुरजोर विरोध किया और कहा कि समय रहते कंपनी मांग पत्र पर सकारात्मक चर्चा नहीं करती है तो यूनियन अपनी गतिविधियां और तेज करेगी जिसके जिम्मेवारी कंपनी मैनेजमेंट की होगी। अभी यूनियन सिर्फ दो दिवसीय हड़ताल पर आएगी अपने संबोधन में एन डी रनोट ने भाजपा सरकार पर भी मजदूर संबंधी कानून बदलने का आरोप लगाया और कहां कि हमें कंपनी के साथ-साथ सरकार से भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। इस आम सभा में महासचिव बृजलाल संजय कुमार लालमन तिलकराज बालकराम केहर सिंह पवन सहित सभी मजदूरों ने भाग लिया।
