बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिये विदाई समारोह आयोजित
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में जमा दो कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया | इस समारोह में जमा एक कक्षा के बच्चो ने जमा दो कक्षा के बच्चो का भव्य स्वागत किया I इस समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की I मंच का सञ्चालन करते हुए जमा एक की छात्रा ख़ुशी ठाकुर एवं स्नेहा ने मुख्यातिथि महोदय, सभी अध्यापकों का और सभी विशिष्ट अतिथि जमा दो के छात्रों –छात्राओं का भव्य स्वागत किया I अध्यक्ष महोदय ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया I जमा एक के छात्रों ने जमा दो कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार की मनोरंजक क्रियाओं का आयोजन किया I जमा एक कक्षा के छात्रों ने मुख्या अतिथि द्वारा जमा दो के छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I इस अवसर पर जमा एक कक्षा के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए | विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया कि मिस्टर फैरवल अंशुल कँवर और मिस फैरवल उर्वशी को ,मिस्टर पोपुलर में सुजय पूरी और मिस पोपुलर शिवानी सोनी को , मिस्टर पर्सनैलिटी में युगल अत्री , मिस पर्सनैलिटी में कनिका चौधरी को , और मिस्टर डिसिप्लिन क्रिशन कान्त मिस डिसिप्लिन चित्रा को चुना गया I इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व् विद्यालय के मुख्याद्यापिका सुषमा शर्मा ने जमा दो के सभी बच्चों को पुरस्कार दे कर सम्मानि़त किया और बधाई दी | विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी को अपने जीवन में समाज सेवा, समय का सदुपयोग व गुरुओं और अपने माता पिता का आदर करना चाहिए,तभी वह एक आदर्श
नागरिक बन सकता है | बच्चो को उनके भविष्य के लिय और बोर्ड परीक्षा के लिये सुभकामनाये भी दी इस समोराह में मोजूद मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, ने भी अपने सम्भोधन मे सभी बच्चो को बधाई दी और उनको स्कूल मे अच्छा काम करने के लिए सरहाना की और उप प्रधानाचार्या किरण जोशी ने भी बच्चों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है| इस समारोह में विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार व् सभी अध्यापक वर्ग, मीरा देवी , पूनम शर्मा, रीमा देवी, मुक्ता शर्मा, अमर देव, ज्योति नेगी, अरुणा शर्मा, हेम राज शर्मा ,पूर्णिमा कुमारी , भानु प्रिया, कंचन ठाकुर, कमलेश,संध्या शर्मा, वंदना, रजनी सूद, भावना ,आरती शर्मा,ज्योति नेगी, संगीता कँवर,रेखा देवी, पिंकी कुमारी , बविता, बबिता ठाकुर, राजीव, सलीम, नरेंदर ,जसविंदर, सेवती, शीला देवी मोजूद रहे | सभी अध्यापकों व सभी बच्चो को जलपान और दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी | यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ I
