वाहनों पर स्टिकर लगाना पड़ सकता है महंगा
दाड़लाघाट में वाहनों पर स्टिकर लगाकर डैजिग्नेशन, स्टेटस,जॉब,प्रोफाइल या जनप्रतिनिधि होने का रौब दिखाना अब भारी पड़ सकता है।दाड़लाघाट पुलिस ने अब गाड़ियों से स्टिकर हटाने के लिए मुहिम छेड़ दी है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह व थाना अध्यक्ष एमएस ठाकुर ने बताया कि उच्च न्यालय के आदेशों के अनुसार किसी राजनीतिक पार्टी की झंडी, नेता के पोस्टर, जॉब टाइटल का स्टीकर लगाकर रौब दिखाना बर्दास्त नही किया जाएगा। उच्च न्यालय द्वारा रौब दिखाने के लिए सरकारी या निजी वाहन पर स्टिकर चिपकाना गैर कानूनी करार दिया है और ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन बताते हुए पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश हैं। अब सिर्फ एम्बुलैंस, फायरब्रिगेड और आपात सेवाओं में लगे वाहनों पर ही लिखा जा सकेगा और अगर किसी वाहन में बीमार व्यक्ति को ले जाया जा रहा है तो उस वाहन को एम्बुलैंस की श्रेणी में माना जाएगा। कोई भी शब्द या पहचान किसी वाहन में लिखी दिखाई दी तो यह यातायात नियमों का उल्लंघन होगा जिस पर चालान कटेगा और अगर संबंधित व्यक्ति वाहन में लिखे या चिपकाए गए स्टिकर से संबंधित नहीं पाया गया तो आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने इलाके के लोगों से सहयोग की अपील की है।
