वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में बैठक का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में 4 मार्च से हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान हेमराज ठाकुर ने कहा कि इन परीक्षाओं का पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालन होना चाहिए। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नकल जैसी दुष्प्रवृत्ति पर नकेल कसी जानी चाहिए। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए नकल करने वाले परीक्षार्थियों के साथ कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र में इस बाबत कोई भी ढील नहीं बरती जाएगी। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
