ये हैं नौणी विश्वविद्यालय के नए नियंत्रक
( words)
नौणी विश्वविद्यालय मे एम एम वर्मा के जाने से नियंत्रक के रिक्त पद पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारी चेतराम शर्मा ने कार्य भार ग्रहण कर लिया है। शर्मा ने हिमाचल सरकार के लोकनिर्माण शिक्षा पुलिस शहरी विकास आई पी एच कृषि पशुपालन स्वास्थ्य आयुर्वेद इत्यादि विभागों मे सेवाएं प्रदान की है। अभी 30 महीने इनकी सेवा निवृत्ति के हैं। एक भेँट मे चेतराम शर्मा ने बताया कि कुलपति और कुल सचिव के सहयोग से वितीय व्यवस्था मे मूलभूत सुधार के प्रयास किए जाऐगे। मैं अपनी सेवा विश्वविद्यालय के लिए पहले की तरह कर्तव्य निष्ठा से करूँगा।
