धनीराम तनवर को एक बार फिर से मिली हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज एसोसिएसन की कमान

हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज का जनरल हाउस व त्रैमासिक बैठक शीत होटल कुनिहार में एसोसिएसन के प्रधान धनीराम तनवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वप्रथम बैठक में सदस्यों ने पिछली अवधि में जिन पुलिस पेंशनर्ज का निधन हुआ उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा। खासकर चौधरी निरंजन सिंह रिटायर्ड निरीक्षक इन्होंने पूरी नौकरी हिमाचल प्रदेश में भिन्न भिन्न पदों पर रहते हुए की जिनका निधन कैंसर की बीमारी से कुछ दिन पहले अपने घर भवानीपुर( हरियाणा)में हुआ को यादकर श्रधांजलि दी। इसके उपरांत अध्यक्ष द्वारा कुनिहार निवासी 95 वर्षीय वृद्ध पेन्शनर दुर्गा राम को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर सभी सदस्यों ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। एसोसिएसन की अवधि चार वर्ष होने पर आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें पुरानी कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन करने का निर्णय हुआ। अध्यक्ष व कोषाध्यक द्वारा पिछले चार वर्षो के कार्यों को सभी के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि एसोसिएसन द्वारा कुछ मांगों को बहुत जल्द मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। एसोसिएसन द्वारा उठाई गई मांग कि हवलदार के 30 वर्ष की नौकरी पूरी होने पर अगला रैंक ए एस आई मिले को पूरा किया गया है। पिछला पूरा विवरण देने के बाद प्रधान द्वारा पुरानी कार्यकारणी को भंग कर विशेष अतिथि गोपाल पंवर प्रधान पेंशन यूनिट कुनिहार व भागमल तनवर से आग्रह किया गया कि वे चुनाव अधिकारी के रूप में एसोसिएसन के चुनाव करवाएं। चुनाव प्रक्रिया में धनीराम तनवर को एक बार फिर से सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्तराम चन्देल, उपाध्यक्ष दीपराम ठाकुर, महासचिव केदार नाथ वर्मा, कोषाध्यक पत राम पंवर, मुख्य सलाहकार जगदीश चौहान, सलाहकार जगदीश गर्ग व भूपराम ठाकुर, गोपाल ठाकुर को एसोसिएसन का सदस्य बनाया गया।