लापरवाही व शराब के नशे में वाहन चालने वालों पर पुलिस की कड़ी नज़र
ज्यादातर सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण चालक द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाना रहता है। इसी के मध्य नजर पुलिस समय समय पर नाके लगाकर ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर रख कर कार्यवाही करती रहती है। इसी कड़ी में सोमवार को थाना कुनिहार के एस एच ओ जीत सिंह ने अपने स्टाफ के साथ नाकाबन्दी के दौरान 3 गाड़ियों के चालकों को शराब का सेवन करते हुए पाया जिनके चालान कर चालकों के ड्राविंग लाइसेंस रद करने के लिए आर आई ए को पत्राचार किया गया। एस एच ओ जीत सिंह ने बताया कि कुल 20 चालान एम वी एक्ट के अंतर्गत किए गए जिसमे 1600 रुपए का जुर्माना बसूला गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर रख रही है जो लापरवाही व शराब के नशे में वाहन चलाते है तथा पुलिस उचित कार्यवाही भी कर रही है। ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
