तहसीलदार उना के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कारवाई
( words)
उना के तहसीलदार विजय कुमार के साथ गत दिवस हुए दुर्व्यवहार को लेकर अर्की राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी अपना रोष व्यक्त किया है। इस अवसर पर अर्की तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार अर्की डा सतराम शर्मा, तहसीलदार बंदोबस्त अर्की नीलाक्ष शर्मा, तहसीलदार बंदोबस्त सराहन केशवराम कोली व नायब तहसीलदार बंदोबस्त अर्की मदन बहक ने संयुक्त रूप से प्रैस को दिए बयान में सरकार से शीघ्र ही तहसीलदार उना के साथ दुर्व्यवहार के आरोपी के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है। उन्होने कहा कि यदि आरोपी को शीघ्र ही गिरफतार नहीं किया गया तो हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ को इस पर कड़ा कदम उठाने को विवश होना पड़ेगा।
