कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लोगों को परामर्श दिया है कि वे कोरोना वायरस के संबंध में एहतियात बरतें और अफवाहों से न डरें। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने दी। डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में पूर्ण एहतियात बरती जा रही है और जिला भर के सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गत दिवस प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्त सोलन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को कोरोना वायरस के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिला प्रशासन इन निर्देशों के अनुसार उचित कार्यवाही अमल में ला रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला के पर्यटन एवं शिक्षा विभाग को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन विभाग को कहा गया है कि जिला में पिछले 15 दिनों में आने वाले पर्यटकों की जानकारी जिला प्रशासन को तुरंत दी जाए। पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इस श्रेणी में मुख्य रूप से 12 उच्च जोखिम वाले देशों चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिणी कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, ईरान और नेपाल को सम्मिलत किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं में और कक्षाओं में विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानियों के विषय में जागरूक करें। अध्यापक छात्रों से आग्रह करें कि वे कोरोना वायरस के संबंध में दी गई जानकारी अपने अभिभावकों एवं आस-पड़ोस में भी बताएं ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें। डॉ. उप्पल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने आग्रह किया कि जन-जन कम से कम 20 सैकिंड तक साबुन व पानी से अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। साबुन व पानी उपलब्ध न होने पर एल्कोहल आधारित हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि बिना धुले हाथों से आंख, नाक और मुंह को न छुएं। खांसते और छींकते समय मुंह व नाक ढक लें। उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी, सिरदर्द, नाक से पानी बहना तथा सांस लेने में तकलीफ होने की स्थिति में तुरंत समीप के स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल में संपर्क करें। डॉ. उप्पल ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है और चिकित्सक सभी प्रकार के रोगियों की पूरी जांच कर रहे हैं। संदिग्ध मामलों में जांच के लिए ओरोफ्रिंजियल स्वैब तथा खून के नमूने एकत्रित कर पूर्ण जांच सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी इस संबंध में जारी निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार का संदेह होने पर समीप के स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल में परीक्षण करवाएं।
