कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बच्चों को बांटी जानकारी
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में विश्व भर में फैलते जा रहे कोरोना वायरस की जानकारी बांटी गई। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका सुषमा ने अपने वक्तव्य में इस वायरस के लक्षण जैसे खांसी, जुखाम, बुखार, नाक बहना, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ होना इत्यादि बताए। उन्होंने बताया कि खांसी, जुखाम, बुखार लक्षण वाले व्यक्ति से दूरी बनाए रखें। भारत में भी कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए है। कोरोना वायरस संक्रमण थूक से एक मीटर दूर से फैल सकता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की ओर फैलता है। मैडम सषमा ने ग्रीन फ्यूचर इको क्लब सदस्यों को बताया कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए। उन्होंने कुछ समय के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाने की प्रक्रिया को रोकने के लिए भी सलाह दी। इस दौरान हस्त प्रक्षालन विधि से अवगत करवाया गया। हाथ धोने के बाद उन्हें सुखा लेना चाहिए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों से कहा कि इस वायरस के संक्रमण की जानकारी गांव में भी सभी को दें। उन्होंने सभी को इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी।
