जाने क्यों दानोघाट के ग्रामीणों ने किया परिवहन मंत्री का धन्यवाद
( words)
सेर गुलेटिया दानोघाट के ग्रामीणों ने शिमला से पनोही बस वाया कराडाघाट मांगू व बम्बीरा जाने वाली बस को शिमला से पनोही दानोघाट सेरगल्टाया कज्यारा बम्बीरा रूट प्रारंभ करने पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर का हार्दिक धन्यवाद किया है। स्थानीय ग्रामीणों में कृष्णदास भट्टी, प्रेम लाल ठाकुर, जगतराम ठाकुर, जगदीश ठाकुर, लेखराम ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, महेंद्र कालिया, भास्कर ठाकुर, प्रधान युवा क्लब नरेश ठाकुर, हरीकृष्ण, कैलाश, दिनेश, नागेंद्र, महेंद्र, जीतराम भट्टी, प्रकाश सहित अन्य लोगो ने कहा कि इस बस से लोगो को सुविधा होगी। जिससे दनोघाट पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायतों सहित अन्य पंचायत के लोग भी लाभान्वित होंगे।
