पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित
पाइनग्रोव स्कूल , सुबाथू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी चार सदनों ने नई परिषद कप्तानों के नामों की घोषणा से हुई। हरदीत नरूला व हरिगुन सचदेव को चिनार सदन का कार्यभार सौंपा गया, वहीं नेथन बेंजामिन तथा काम्य जोशी को देवदार सदन के लिए चयनित किया गया। रवनीत सिंह तथा अर सी बंसल को ओक सदन के लिए मनोनीत किया गया जब कि शुभ्रतान नेगी तथा प्रियांशी गर्ग को टीक सदन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ साथ विशेष कार्य की ज़िम्मेदारी लड़कियों में अहाना सिंह कायथ, स्नेहा और लड़कों में हरप्रीत सिंह मल्होत्रा व सशरीक गर्ग को दी गई। तत्पश्चात वह घड़ी आ गई जिसके सबको बेसब्री से इंतज़ार था। पूरा हॉल तालियों से गूंज उघ जब यह घोषणा हुई कि प्रथम गुप्ता को हेड बॉय और निशिता कुमार को हेड गर्ल का कार्यभार सौंपा गया है। नाव गठित छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ, गत वर्ष के हेड बॉय, कबीर बेदी ने दिलाई। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं निर्देशक कप्तान ए जे ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने काम पूर्णनिष्ठा से करे। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि छात्र परिषद अपना कार्य सही रूप से करेगे और स्कूल का नाम रोशन करने में भी सहियोग देगे। इस अवसर पर कप्तान ए जे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह के अलावा पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रशासक कप्तान रेणु शर्मा, गतिविधि प्रभारी गुरप्रीत सिंह तथा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे और छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी। समारोह के बाद सभी मनोनीत छात्रों को स्कूल के अन्य छात्रों ने भी बधाई दी।
