बरोटीवाला पँचायत को मिला अपना पहला उन्नत व कुशल शवदाह गृह
विकास खण्ड धर्मपुर की भागूड़ी पँचायत के गांव बांध में पिछले तीन दशक से कार्यरत स्वंय सेवी संस्था रुचि ने बरोटीवाला पँचायत के गांव बल्याणा में एक उन्नत शवदाह गृह का निर्माण किया है। इस शवदाह गृह का उपयोग गांव बल्याणा व इसके आसपास व बाहरी राज्यों से आए लगभग 3000 परिवार कर सकेंगे। वहीं शवदाह गृह के बन जाने से गांव में संस्कार के लिए जलावन लकड़ी की खपत व पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा। ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान रामरत्न चौधरी, उप प्रधान हितेंद्र कुमार शर्मा व स्थानीय निवासी ईश्वरीय प्रसाद, जगपाल, विश्वनाथ, भूपनेश व श्यामलाल ने बताया कि रुचि एनजीओ ने बल्याणा में एक सामूहिक शवदाह गृह के साथ एक लकड़ी स्टोर व एक शैड का निर्माण किया है व इसके निर्माण से सभी गांववासी सन्तुष्ट है। उधर हाईजैनिक रिसर्च इंस्टीच्यूट बुराँवाला के डीजीएम जयंत आहूजा, वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद कुमार व एच,आर प्रबंधक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि पँचायत के आवेदन पर कम्पनी ने बल्याणा गांव में सीएसआर अनुबंध के तहत क्षेत्र की अनुभवी रुचि नामक एनजीओ के माध्यम से उन्नत शवदाह गृह का निर्माण कर पँचायत के सुपुर्द कर दिया है। निर्माण कार्य सभी मानकों को ध्यान में रख कर किए गए है व कार्य संतोषजनक है। रुचि एनजीओ के निर्देशक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में यह एकमात्र पहला उन्नत व कुशल शवदाह गृह है। इसका निर्माण अग्नि-सह सामग्री से होता है जिसमे सीमेंट के साथ साथ अग्नि सह मिट्टी व ईंटे प्रयोग में लाई जाती है। लोहे के खम्बों को पाइपों की सहायत से जोड़ कर टीन की छत का निर्माण किया जाता है। मृतक शैया में ऊर्जा की अधिकतम उत्तपति होती है व शव को जलने में कम समय लगता है। उन्नत शवदाह पद्ति से 50 प्रतिशत लकड़ी की बचत होती है व जंगलों में आग लगने व पर्यावरण प्रदूषण का डर नही रहता है।
