निजी वाहनों की दर संविदा के निर्धारण बारे आवेदन आमंत्रित
सोलन जिला के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों तथा कार्यालयों में मासिक व दैनिक अवधि पर टैक्सी किराए पर लेने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए निजी वाहनों की दर संविदा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि संबंधित निजी वाहनों के ठेकेदार अथवा समस्त टैक्सी परिवहन यूनियन निर्धारित प्रारूप पर दर संविदा को प्रार्थना पत्र सहित 27 मार्च 2020 को दोपहर 2.00 बजे तक बंद लिफाफे में उपायुक्त कार्यालय सोलन में जमा करवा सकते हैं। निविदाएं 27 मार्च, 2020 को ही सांय 3.00 बजे उपायुक्त कार्यालय में खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि दर संविदा दाता को आवेदन के साथ उपायुक्त सोलन के नाम 5000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय सोलन से संपर्क किया जा सकता है।
