ऑफलाइन नहीं, अब ऑनलाइन ही जमा होंगे बिजली बिल
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद द्वारा उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान लिए व्यापक प्रचार अभियान चलाया गया है ताकि सभी उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों की अदायगी ऑन लाईन की जा सके। विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को आगाह किया गया है कि अब वे अपने बिजली के बिल निम्नलिखित बैंको या ऐपों द्वारा जमा करवा सकते है। उपभोक्ता एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पीएनबी, यूको, यसबैंक, भीम पेटीएम, मोवीक्चीक,फोन पे, एम पेसा, एलएमके, विद्युत उपमण्डल दाड़लाघाट के कैश काउंटर इत्यादि और वैकिंग नॉन बैकिंग एजन्सियों द्वारा बिजली का बिल जमा करवा सकते है क्योंकि अब बिजली विभाग द्वारा ऑफ लाईन में जो बिल जमा होते थे अब वह उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार पूर्ण रुप से 01 मार्च 2020 से बंद कर दिए गए हैं। विद्युत उपमण्डल दाड़लाघाट के सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के तहत ऑफ लाईन बिल जमा करवाने वाले सभी उपभोक्ताओं व ऑफ लाईन जमा करवाने वाले क्षेत्रों के सभी पंचायत प्रधानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पंचायतों के लोगों को बिजली के बिलों की अदायगी ऑनलाईन जमा करने के बारे अवगत करवाने की कृपा करें।ताकि बिजली बिलों की अदायगी ऑनलाईन हो सके। ऑफ लाईन केन्द्रों में सरयांज, डमलाना, कोटला, बुघार, आसलु, पारनू, बागा, कन्धर, बेरल, मांगल, सेरा समाना, चण्डी, कशलोग, संघोई, ग्याणा इत्यादि आते हैं। विद्युत मंडल के सहायक अभियंता ओमप्रकाश शर्मा ने सभी उपभोक्ताओं और प्रधानों से उनके बहुमूल्य सहयोग की अपील की है।
