इस पाठशाला की प्रबंधन समिति बनी उत्कृष्ट एसएमसी
ग्राम पंचायत पारनु की राजकीय माध्यमिक पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति को वर्ष 2019-20 के लिए उत्कृष्ट गतिविधियों हेतु उत्कृष्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा गया। होटल फाॅल्कन क्रेस्ट में आयोजित एक समारोह में राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली एवं डिप्टी डीईओ प्रारंभिक एवं प्रधानाचार्य डाइट संजीव ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति में इस विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति को इस खिताब से नवाजा गया। पारनु विद्यालय से अध्यापक अनमोल शर्मा तथा एसएमसी प्रधान राजकुमारी ने इस सम्मान को प्राप्त किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका नीतू देवी ने स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान राजकुमारी तथा संपूर्ण प्रबंधन समिति को इस सम्मान हेतु बधाई दी है। एसएमसी प्रधान राजकुमारी ने विद्यालय की अध्यापिका नीतू देवी को उनके द्वारा दिए गए सहयोग तथा मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद किया। उन्होंने पाठशाला के समस्त अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए अग्रिम सत्र में इससे भी अधिक लग्न एवं निष्ठा से कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।
