अभी तक नहीं हुआ पैन्शनरो के लिए जे सी सी का गठन
भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा और महामन्त्री इन्द्रपाल शर्मा ने जारी सँयुक्त ब्यान में मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पेश किए गए बजट में अनुबंध, शिलाई टीचर, आशा वर्कर, मिड डे, आंगन बाड़ी, पंचयात चौकीदार, कंप्यूटर टीचर सहित अन्य श्रेणियों के वर्गों के वेतन मान में की गई बढ़ोतरी और अगले साल में विभिन विभागो कारपोरेट, निगमो में 20 हजार पद भरे जाने की घोषणा का सवागत किया है। उन्होंने प्रदेश के कर्मचारियो और पैन्शनरो के लिए 7 वेतनमान को लागु करने और 65, 70, 75 वर्ष पर मिलनें वाली राशि को मुल वेतन में दिए जाने के बारे में कोई भी घोषणा तथा प्रावधान नहीं किए जाने पर गहरी निराशा और खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में 4 लाख के करीब कार्यरत कर्मचारियो और पैन्शनरो में भारी रोष है। उन्होने सरकार से समय रहते उनकी प्रमुख मांगो को स्वीकार करने, कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने, पैन्शनरो के लिये राज्य स्तरीय जेसीसी का शीघ्र गठन किए जाने की फिर से मांग की है ताकी सरकार और कर्मचारी वर्ग के मध्य समन्वय बना रहे। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री द्वारा गत 27 दिसंबर को पालमपुर में आयोजित भारतीय राज्य पैन्शनर महासंघ के अधिवेशन में जनवरी या फरवरी में पैन्शनरो के लिए जेसीसी का गठन किए जाने की घोषणा की थी जो अभी तक पूरी नही हुई है।
