पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर में हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता का आयोजन
पाइनग्रोव स्कूल धरमपुर, जिला सोलन में हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अंतसर्दनिय हिंदी हास्य कविता प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदनों चिनार, देवदार, ओक, टीक से विभिन्न तीन आयु वर्गो क्रमसः सब जूनियर, जूनियर, सीनियर से कुल बारह प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों ने अपनी हास्य कला के प्रदर्शन से विद्यालय सभागार 'द कोलोजियम' में उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को हँसा-हँसाकर लोट पोट कर दिया। प्रतियोगिता के समय विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेड टीचर संजय चौहान, प्रारम्भिक शिक्षा मुख्याध्यापिका डॉ किरण अत्रि, विद्यालय संस्कृति मामलों के प्रमुख विशाल गौर एवं सीनियर मिस्ट्रेस गीता चंद्रा उपस्थित रहे। सोलन जिला के साहित्य क्षेत्र की दो प्रमुख हस्तिया डॉ शंकर वासिष्ठ व मदन हिमाचली ने ने निर्णायकों के रूप में शिरकत की। सब जूनियर वर्ग में देवदार सदन को मनस्वी नेगी ने प्रथम स्थान तथा ओक सदन की अग्रिम ने द्रवीतोय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से टिक सदन के आर्यन गर्ग प्रथम तथा देवदार सदन के अभय कुमार द्वितीय रहे जबकि सीनियर वर्ग मे ओक सदन के लेखित मेहता ने प्रथम तथा देवदार की अनन्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता मे देवदार सदन प्रथम रहा जबकि कड़े मुकाबले में ओक सदन व टोक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ शंकर वसिष्ट व मदन हिमाचली ने अपने उद्बोधन मे सभी विद्यार्थियों व विद्यालय के प्रयासों को सराहते हुए सभी विद्यार्थियों व अध्यापको को बधाई दी।
