राजकीय माध्यमिक विद्यालय पारनु में यूथ एवं इको क्लब का किया गठन
राजकीय माध्यमिक विद्यालय पारनु में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया गया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका नीतू देवी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि यूथ एवं इको क्लब का नामकरण हिमाचल के प्रसिद्ध फूल बुरांश के आधार पर किया गया। नामकरण के पश्चात पाठशाला के सभी अध्यापकों व छात्र छात्राओं को इसका सदस्य बनाया गया।इस क्लब के नोडल ऑफिसर के रूप में विद्यालय के अध्यापक अनमोल शर्मा का चयन किया गया। नोडल अफसर ने समस्त विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं व एसएमसी के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं हरित पर्यावरण बनाने हेतु शपथ दिलवाई। ज्ञात रहे कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लगभग 1900 विद्यालयों में यूथ एवं इको क्लब स्थापित करने के लिए प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय को ₹15000 व प्रति प्राथमिक विद्यालय को ₹5000 अनुदान राशि जारी की है।मुख्य अध्यापिका नीतू देवी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को समझने में मदद मिलती है। बच्चे प्रकृति के सानिध्य में रहकर उसे संवारने हेतु अपना योगदान देकर पर्यावरण प्रेमी बनेंगे।
