जादू टोना करने के शक में महिला से मारपीट
( words)
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट को लेकर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में सीमा पत्नी जगत राम गांव बैमू डाकघर भराड़ीघाट ने कहा है कि वह गांव बैमू डाकघर भराड़ीघाट की रहने वाली है तथा इसके गांव के महन्त राम व उसकी पत्नि द्रोपदी देवी ने इसके घर मे घुस कर इसके साथ मारपीट की है। उसने बताया कि मारपीट वाले लोग उस पर आरोप लगा रहे थे कि उसने उनकी पोती को भगाया है और उनकी पोती पर जादू-टोना करके उसे भगाया है। सीमा ने यह भी बताया कि वे लोग इसे जान से मारने की धमकी भी देते है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने बताया कि सीमा की शिकायत पर महंत राम व उसकी पत्नी द्रोपती देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है व मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
