पंजपीपलू विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति को उत्कृष्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा
पांच मार्च को हुए कंडाघाट में बेस्ट स्कूल प्रबंधन पुरस्कार के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजपीपलू की स्कूल प्रबंधन समिति को वर्ष 2019 व 20 के लिए उत्कृष्ट प्रतिभागियों हेतु उत्कृष्ट एसएमसी के खिताब से नवाजा गया। होटल फॉल्कन क्रेस्ट में आयोजित एक समारोह में राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली एवं डिप्टी डीईओ प्रारंभिक एवं प्रधानाचार्य डाइट संजीव ठाकुर की उपस्थिति में विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति को इस खिताब से नवाजा गया। राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंजपिपलु से मुख्य अध्यापिका अनु कुमारी व एस एम सी सदस्य विद्या देवी ने इस सम्मान को प्राप्त किया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका ने स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान लेख राम चौधरी तथा संपूर्ण प्रबंधन समिति को इस सम्मान हेतु बधाई दी व कहा कि आगे भी पाठशाला कई उत्कृष्ट कार्य करते हुये पाठशाला सहित क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।
