स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वार जिला आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रीता नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं और आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में जिला के पांचों स्वास्थ्य खंडो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षिका सुषमा शर्मा ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर व बच्चे दानी के कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, इसके निदान व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से महिलाओं को स्वच्छता, कोरोना वायरस से बचाव तथा नारी शक्ति के अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, विभिन्न चिकित्सा खंडों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
