भावगुडी पंचायत में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन
( words)
भावगुडी पंचायत में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में किसानों को ई राष्ट्र कृषि बाजार के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर में दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। APMC सोलन के सेक्रेटरी रविंदर कुमार शर्मा इस शिविर में विशेष तौर पर मौजूद रहे। साथ ही डॉ अंजू ठाकुर धर्मपुर ब्लॉक SMS, डॉ अरुण शर्मा, डॉ एच आर शर्मा, डॉ कुलदीप ठाकुर, विकास कश्यप, भूपेंदर ठाकुर, दुर्गावती, नीता चौहान भी उपस्थित रहे।
