ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी में होगा बाँके बिहार मंदिर का निर्माण
हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी में वृन्दावन में स्तिथ बाँके बिहारी मंदिर की तरह दूसरे मन्दिर का निर्माण बाँके बिहार विश्व मंगलम सेवाधाम द्वारा करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सेवाधाम के प्रेस सचिव डी डी कश्यप ने बताया कि श्री मद भागवत कथा वाचक श्रीहरि महाराज जिन्होंने भारत वर्ष के प्रान्तों में जिनमे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, उत्तराखण्ड, जगरनाथ, केदारनाथ, वृन्दावन में कथावाचन कर हिमाचल प्रदेश व जिला सोलन का नाम रोशन किया है। इन्होंने एक बाँके बिहारी विश्व मंगलम सेवाधाम ट्रस्ट की स्थापना की है।उन्होंने बताया कि यह ट्रस्ट धार्मिक कार्यो के साथ सामाजिक कार्यो को करने के लिए बनाया गया है। कश्यप ने बतायक की ट्रस्ट के संस्थापक श्रीहरि महाराज ने वृन्दावन में बने बाँके बिहारी मंदिर की तर्ज पर वैसा ही मन्दिर बनाने का बीड़ा उठाया कर कार्य शुरू कर दिया है। मन्दिर की दो मंजिलो का लेंटर पड़ चुका है। मन्दिर निर्माण के लिए पट्टा बरावरी के स्थानीय निवासी अमर सिंह पुत्र स्व चेतराम व निर्मला देवी पत्नी रूपराम ने संयुक्त रूप से तीन बीघा 15 बिस्वा भूमि दान में दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण हिमाचली व दक्षिण भारतीय शैली में किया जाएगा। जिसके कारण इस मंदिर के निर्माण के पश्चात टूरिस्म की दृष्टि से पट्टा बरावरी विकसित होगा।
