पारनु की कृतिका बंसल ने जीती नेशनल स्कॉलरशिप
राजकीय माध्यमिक पाठशाला पारनु की छात्रा कृतिका बंसल ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप एनएमएमएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपना नाम दर्ज करवाया है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली कृतिका बंसल ने रोल नंबर 46201101077 के अंतर्गत एन एम एम एस की परीक्षा दी थी।जिसका परिणाम विभागीय वेबसाइट पर आ चुका है इस परीक्षा में यह छात्रा अच्छे अंक लेकर तीन वर्षों तक नवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक ₹500 प्रति माह छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त करेगी। इस उपलब्धि हेतु इस छात्रा को विद्यालय की मुख्य अध्यापिका नीतू देवी, अन्य समस्त स्टाफ तथा एसएमसी की प्रधान और सदस्यों ने बधाई दी है। ज्ञात रहे इस पाठशाला से इससे पूर्व भी कई विद्यार्थी इस स्कालरशिप को इसी परीक्षा के माध्यम से प्राप्त कर चुके हैं।
