नौणी विवि के पुराने छात्रों की यादें ताज़ा
( words)
डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी की तीसरी एलूमनी मीट का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। इस आयोजन में देश और विदेश से 200 से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा, जो की विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र भी हैं समारोह के मुख्य अतिथि रहे। भारत सरकार के कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड के सदस्य डॉ पीके चक्रवर्ती इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रहे। कुलपति डॉ परविंदर कौशल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ कौशल ने मुख्य अतिथि और पूर्व छात्रों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की छवि बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा की गई प्रगति को देखने और इसके विकास में योगदान देने के लिए पूर्व छात्रों को एक साथ लाने के लिए असोशिएशन को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व छात्रों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं और पिछले एक साल में कई क्षेत्रीय अध्याय शुरू किए गए हैं। उन्होंने सदस्यों को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय हर साल पूर्व छात्रों के लिए एलूमनी मीट आयोजित करेगा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नंद लाल शर्मा ने विश्वविद्यालय में बिताए गए अपने दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने पूर्व छात्रों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से इस विश्वस्तरीय संस्थान की विरासत को और आगे ले जाने के लिए साथ मिलकर कार्य करें और युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करें। उन्होंने छात्रों से विश्वविद्यालय के विकास के लिए उदारतापूर्वक योगदान करने और जरूरतमंद और मेधावी छात्रों के लिए फेलोशिप देने का आह्वान किया। डॉ चक्रवर्ती ने भी अपने विचार साझा किए और अनुसंधान गतिविधियों के वित्तपोषण और प्लेसमेंट में एलूमनी के समर्थन की मांग की। अपने संबोधन में छात्र संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल राणा ने असोशिएशन से युवा सदस्यों का मार्गदर्शन करने और उनका समर्थन करने का आग्रह कहा। महासचिव डॉ अनिल सूद ने भी सदस्यों का धन्यवाद किया। बैठक के दौरान, विश्वविद्यालय में फेलोशिप और अन्य गतिविधियों के लिए निधि देने के लिए एक कोष शुरू करने पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर कई पूर्व छात्रों ने अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक अनुभवों को साझा किया और सम्मानित भी किया गया। उपस्थित लोगों में डॉ जेएन शर्मा, डॉ केडी वर्मा, डॉ नरेंद्र कुमार ददलानी और डॉ वीपी शर्मा, विश्वविद्यालय के अधिकारी आदि शामिल रहे।एसोसिएशन के नए पदाधिकारी भी चुने। डॉ आरके ठाकुर को अध्यक्ष, डॉ बीएल अत्री और डॉ एनके भरत को उपाध्यक्ष चुना गया। डॉ यशपाल शर्मा को सचिव और डॉ मीणा और डॉ कुलदीप ठाकुर संयुक्त सचिव के रूप में काम करेंगे। डॉ रजनीश शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया जबकि डॉ सतपाल वर्मा और सबिता चंदा पार्षद होंगे। एसोसिएशन ने डॉ एचसी शर्मा, नंद लाल शर्मा, डॉ पीके चक्रवर्ती, डॉ एनके ददलानी, सुनील ममगाईं और डॉ ओपी शर्मा को संरक्षक के रूप में चुना।
