गौरव शर्मा ने झटका पांचवा स्थान
( words)
दूरदराज की राजकीय उच्च पाठशाला पकौटी (बांजण) के आठवीं कक्षा के छात्र गौरव शर्मा ने राष्ट्रीय मींज व मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा में जिला सोलन में पांचवा स्थान लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के मुख्य अध्यापक लालचंद पाल ने कहा की उनके विद्यालय से हर वर्ष छात्र इस परीक्षा को पास करते हैं लेकिन गौरव शर्मा ने पांचवा स्थान झटक कर कीर्तिमान स्थापित किया है, इस परीक्षा को पास करने के बाद उसे नहीं से 12वीं कक्षा तक ₹500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय स्टाफ और एसएमसी सदस्यों ने गौरव शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और सम्मानित किया अन्य विद्यार्थियों को भी गौरव से प्रेरणा लेने की सलाह दी गई।
