सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी मांगों पर की चर्चा
हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनिट के प्रधान सुखराम नड्डा ने की। बैठक में महासचिव प्रेम केशव द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी मांगों बारे, जिसमें मेडिकल भत्ते को ₹1000 के साथ 65, 70, 75 वर्ष पूरे करने के उपरांत 5, 10, 15% भत्ते को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बेसिक पे में मर्ज करने का आग्रह प्रदेश सरकार से किया गया। इस दौरान बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ते के बारे में प्रदेश विद्युत बोर्ड प्रबंधन से जारी करने का आग्रह किया गया तथा उन सभी करुणा मूल से संबंध रखने वालों को रोजगार मुहैया कराने बारे सरकार से आग्रह किया गया। इस अवसर पर सुखराम, सुरजीत ठाकुर, प्रेम केशव, जगन्नाथ शर्मा, अशोक शर्मा, परसराम, भक्त राम चौधरी, सीमा देवी, जगतपाल ठाकुर, बद्रीनाथ ठाकुर, बाबू राम, ग्यारु राम, रंजीत ठाकुर, तुलसीराम, प्रेम ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
