दाड़ला महाविद्यालय के लिए भी करे मुख्यमंत्री बजट का प्रावधान
हिमाचल संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव डॉ मस्तराम शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दाड़लाघाट में नया बस स्टैंड बनाने हेतु बजट में प्रावधान करने के लिए हार्दिक आभार तथा स्वागत किया है। डॉ मस्तराम ने कहा कि दाड़ला की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है यहां बस स्टैंड का होना नितांत आवश्यक था। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोगों की इस चिर मांग को पूरा किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दाड़लाघाट में सीवरेज व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि दाड़लाघाट अब नए शहर के रूप में उभर रहा है। उन्होंने सरकार से दाड़ला महाविद्यालय के लिए भी शीघ्र से शीघ्र अधिक से अधिक बजट का प्रावधान करने की गुजारिश की क्योंकि दाडलाघाट के छात्रों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ताकि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं निजी भवन से लाभान्वित हो सकें।
