ढाबे वाला करता था ये काम, गिरफ्तार
अर्की पुलिस थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर गांव नेरी देवड़ा डा ओखरू निवासी सुखराम जोकि हिना वैष्णों भोजनालय के नाम से शालाघाट में ढाबा चलाता है के पास से 24 बोतलें संतरा मार्का देसी शराब की बरामद हुई। उक्त व्यक्ति ने उसी भवन में जिसमें वह ढाबा चलाता है की तीसरा मंजिल पर अपनी रिहायश रखी हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति अपने कमरे में शराब रख कर लोगों को बेचता है। जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो दरवाजे के पास दो गत्ते की पेटियां पाई गईं। जब इन पेटियों को खोल कर देखा गया तो अंदर संतरा मार्का देसी शराब की 24 बोतलें मिलीं। पुलिस के मांगने पर यह व्यक्ति इस शराब के संबंध में कोई भी परमिट या लाईसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
