गुलाल में रंगा दाड़लाघाट
होली एक ऐसा प्रेम और मिलाप का त्यौहार है जो हर वर्ग और हर जगह के लोगों को गिले शिकवे, मनमुटाव भुलाकर गले मिलने को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसा ही नजारा दाड़लाघाट में भी देखने को मिला है। यहां समाज के प्रत्येक वर्ग ने मंगलवार को होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने सारे गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को खूब गुलाल लगाया। कहीं, डीजे तो कहीं ढोल-नगाड़ों की गूंज पर लोग थिरकते नजर आए। इस दौरान दाड़लाघाट में लोगों, दुकानदारों ने होली के रंग उड़ा कर खूब मस्ती की। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। नन्हे बच्चों ने भी प्रेम और मिलन के इस त्यौहार में खूब आनंद लिया। इसी के साथ उपमंडल के नवगांव, धुन्दन, दाड़लामोड़, पारनु, कंसवाला, कराडाघाट व आसपास के लोगों ने होली धूम धाम से मनाई। ग्रामीणों ने ढोलक के साथ टोलियां निकाल कर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। दाड़लाघाट व आस पास के गांव में कुछ जगहों पर सोमवार को ही होली मना ली गई जबकि कुछ जगहों पर मंगलवार को रंगों का त्यौहार मनाया गया। लोग अपने घरों से निकलकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर गए और होली की मुबारकबाद देकर सभी को गले लगाया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़ला के पूर्व उपप्रधान राजेश गुप्ता, नरेंद्र सिंह चौधरी, तनुज शुक्ला, दुकानदार दीपक गजपति, अमरदीप, राज, बॉबी, मुकेश, नितीश, रितिक, राकेश, पवन ठाकुर, शुभम, सुधीर व बच्चो में निशांत, दीक्षा, महक, मोहित, दीपिका, नेहा, कमल, उर्वशी, सिद्धांत, तरुण, सपना, निशा, गीतांजलि व दाड़लाघाट के लोगो ने होली बड़ी धूम धाम से मनाई।
