जिला स्तर पर युवाओं को नशे के प्रति करेंगे जागरूक, होगी कई नई पहल
जिला रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास समिति सोलन केसी चमन ने जिला रेडक्रॉस समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रेडक्रॉस समिति की वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में ड्रग फ्री हिमाचल, वरिष्ठ नागिरकों की सहायता, महिला एवं शिशु देखभाल, रीड हिमाचल, फिट हिमाचल-फिट इंडिया, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। केसी चमन ने कहा कि ड्रग फ्री हिमाचल कार्यक्रम के तहत जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा सामुदायिक स्वयंसेवी तैयार किए जाएंगे जो अभिभावकों, अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा चुने हुए प्रतिनिधियों की सहायता से स्थानीय स्तर पर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि यह समूह जिले में नशे से जुड़ी हर स्थिति पर नजर रखेंगे तथा नियमित तौर पर नशे के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए गतिविधियां आयोजित करेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों को आगामी वर्ष के लिए जिला में बनाए जाने वाले समूहों की संख्या का विवरण 15 मार्च, 2020 तक उपायुक्त कार्यालय को प्रेषित करना होगा। मई 2020 तक यह समूह गठित हो जाने चाहिए तथा जून माह में इन समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायता कार्यक्रम के तहत आगामी वित्त वर्ष में वरिष्ठ नागरिकों के मूलभूत परीक्षण, विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से चिकित्सा जांच, 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों के लिए घरद्वार पर चिकित्सा जांच सुविधा तथा उनका फोलोअप करना शामिल है। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए उपमंडल वार स्वास्थ्य विभाग को स्वयंसेवियों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। केसी चमन ने कहा कि महिला एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत महिला एवं बच्चों में खून की कमी तथा बच्चों की स्वच्छता तथा महिलाओं में स्तन व सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने पर भी कार्ययोजना के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा को निर्देश दिए कि जिला के विभिन्न शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में चल रहे सामुदायिक पुस्तकालय का विवरण 15 मार्च तक उपलब्ध करवाएं। उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि फिट हिमाचल-फिट इंडिया के तहत जिले में गठित फिटनेस समूहों का विवरण प्रस्तुत करें तथा विभिन्न खेल गतिविधयों का कैलेंडर निर्धारित करें। केसी चमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त हिमाचल अभियान, जल संरक्षण, विद्यालयों में किचन गार्डन आधारित प्राकृतिक खेती गतिविधियों के अंतर्गत कार्य करेंगे। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों के संबंध में कार्य योजना का विवरण 15 मार्च, 2020 तक प्रस्तुत करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी एनके शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल सहित समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
