मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता केंद्र स्थापित : केसी चमन
जिला निर्वाचन विभाग सोलन द्वारा निर्वाचन के संबंध में मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता केन्द्रों की स्थापना की गई है। यह मतदाता सहायता केंद्र सामान्य कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आम लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि मतदाता सहायता केंद्र उपमंडल निर्वाचन कार्यालय अर्की, नालागढ़ तथा सोलन में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सहायता केंद्र में उपस्थित अधिकारी तथा कर्मचारी आम लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, नामों में संशोधन करने, बूथ स्तर के अधिकारियों संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने तथा मतदाताओं को मतदान केंद्रों बारे जानकारी प्रदान करेंगे। मतदाता सहायता केंद्र पर टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता, शिकायत या सुझाव के लिए मतदाता सहायता केंद्र या टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
